आज मेरे गुरु जी ने बताया कि हमें भगवान को जल से लेकर अग्नि तक और हर तरह की प्राकृतिक चीज जिससे हमारा शरीर पोषित होता है और हम सुगम जीवन जीते हैं उसचीज के लिए हमें भगवान का कंटिन्यू धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि यदि इनमें से एक भी चीज कमी होती है तो हम अपनी नींद नहीं दे पाते और हम बीमार हो जाते हैं बताया उन्होंने दूसरे तरीके से था लेकिन मैं अपनी भाषा बता रहा हूं। पंचतंत्र जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है यदि हमें मिल रहे हैं तो मैं लगातार भगवान का धन्यवाद देना चाहिए।
हमारे जीवन का सबसे बड़ा चमत्कार हमारा शरीर है हम खाते रोटी हैं और वह खून में और पता नहीं किस चीज में बदल जाता है यदि आप वही रोटी किसी मशीन में या किसी वैज्ञानिक प्रैक्टिकल के लिए दें तो उसका एक बूंद भी खून नहीं बना पाएंगे।
यदि हम बहुत सालों तक किसी विपरीत परिस्थिति में फंसे रहे और हम एक अच्छी तरह से मेहनत करने के बाद उस समस्या से छूट गए या हम एक अच्छी पोजीशन में आ गए एक अच्छी आर्थिक स्थिति में आ गए है । तो हमें उसके बाद हमारे ईश्वर भगवान और इष्ट देव का हमेशा धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उनकी कृपा से यह संभव था भले ही प्रयास हमने किया लेकिन हमारे पीछे भगवान थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें