मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

हाईवे पर एक्सीडेंट रोकने के कुछ उपाय

 गवर्नमेंट यदि कुछ उपाय अपनाए है तो हाईवे पर एक्सीडेंट कम हो जाएं हर टोल नाके पर ट्रैकों के नंबर लिए जाएं और उन्हें टेंपरेरी सिस्टम में फिट कर दिया जाए और ऐसा सेंसर लगाया जाए जिससे पता पड़ जाए गाड़ी की चाल से के ड्राइवर झपकी लेकर ट्रक चला रहा है और सिस्टम पर उसे तुरंत अलर्ट का रोका जाए । आज मैंने देखा एक ट्रक वाला लहरा लहरा के ट्रक चला रहा था मैं समझ गया यह झपकी लेकर ट्रक चला रहा है। जैसे चार्टर्ड बस में दो ड्राइवर चलते हैं इस तरह से बड़े-बड़े ट्रैकों में दो ड्राइवर होना चाहिए जो की बारी-बारी से नींद लेते रहें। जब हर 12 या 14 घंटे बाद ट्रेनों के ड्राइवर चेंज हो रहे हैं तो ट्रक इंडिया के एक कोने से दूसरे कोने में एक ही ड्राइवर क्यों ले जा रहा है।

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

मंगल ग्रह पर पहुंच गए अब तो हाईवे पर लाइट लगा दो

 24 घंटे लाखों लोगों से टोल टैक्स  वसूला जा रहा है कम से कम हाईवे पर स्ट्रीट लाइट तो लगाओ 5 दिन पहले गुजरात में 10 लोग मरे कार पीछे से घुस गई ट्रक में उसके बाद तीन लोग जिंदा जल गए रायसेन में। इसी तरह की घटनाएं पूरे देश में होती रहती हैं लेकिन गवर्नमेंट कुछ करने को तैयार नहीं अगर स्ट्रीट लाइट हाईवे पर हो तो अंधेरे में दूर से गाड़ी दिख जाए । तो उस तरह की घटनाएं न हो। ठेकेदार हाईवे बनाकर देश पर  अहसान नहीं कर रहा लाइट कौन लगाएगा। आजकल तो सोलर लाइट आती है वह लग सकती हैं

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

यह कानून पुरुषों के खिलाफ है

 हमारे संविधान में सबको समानता का अधिकार है लेकिन जहां पर सेक्स रैकेट की बात आती है वहां पर पुरुषों के फोटो वीडियो पूरे न्यूजपेपर और मीडिया में जारी कर दिए जाते हैं जबकि खुलेआम धंधा करने वाली लेडीस के ना तो फोटो छापे जाते हैं ना उनके नाम सही छापे जाते हैं अभी भोपाल में जो मर्डर हुआ कॉल गर्ल का ना तो उसकी फोटो छपी वह जो यह लेडिस  यह धंधा करवा रही थी ना उसकी फोटो छपी जबकि वह फरार की लिस्ट में थी। पुरुषों की मां बहन होती हैं और उन पुरुषों की वजह से उनकी भी बदनामी होती है गवर्नमेंट यह क्यों नहीं सोचती। पहली बात तो यह है कि जो क्राइम कर रहा है उसको जनता के सामने लाना जरूरी है भले महिला हो चाहे पुरुष हो। वहां कोई देश के लिए सीक्रेट मिशन पर तो नहीं है कि इस वजह से आप उनका फोटो नहीं छप रहा हो। 



मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

भोपाल की हरियाली का बुरा हाल

 मुझे अंदर से ग्लानि और दुख होता है कि हम भोपाल की हरियाली को   बर्बाद  करने वालों का कुछ नहीं कर पाते। गेमन इंडिया मॉल की जो मल्टी बन रही है पिछले 18 सालों से खंडर होती जा रही है आज तक नहीं बन पाई । गवर्नमेंट ने दो-तीन कंपनियां चेंज कर दी। उसके लिए इतने फलदार छायादार वृक्ष काट दिए गए आज भी उनके  10 फीट ऊंचे ठूंट आप देखोगे तो आपको लगेगा की कितना पुराना पेड़ होगा। उसी के पास स्मार्टसिटी  आज तक पूरी नहीं बन पाई वहां भी कम से कम 3000 पेड़ काटे गए। मुझे ऐसा लगता है कि जिन अधिकारियों के कहने पर यह पेड़ काटे गए हैं जहां पर आज तक कुछ भी नहीं बना। उनके खिलाफ एनजीटी में केस चलना चाहिए । उसी जगह दोबारा पौधारोपण करना चाहिए।  वहीं पेड़ आज होते तो 18 साल में कितनी ऑक्सीजन दे देते। 

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

भोपाल भेल प्रबंधन से हाथ जोड़कर निवेदन

 भोपाल में जो भेल की खाली पड़ी हुई जमीन है। वहां पर ढेर सारी झुग्गी बस्तीया है । जो bhel की लाइट फ्री यूज कर रहे हैं सालों से। 

भेल प्रबंधन से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृपया बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए पसीज जाओ वैसे भी आपकी जो लाइट है झुग्गी झोपड़ी वाले फ्री जला रहे हैं फिर भी साकेत नगर से लेकर अवधपुरी डीआरएम रोड सालों से अंधेरे में पड़ी है महिलाएं वहां अंधेरे में चलती हैं इसी तरह चेतक ब्रिज मोड़ से अन्ना नगर चौराहे तक यही हाल है इसी तरह सिक्योरिटी लाइन वाली रोड जो सुभाष नगर विश्रम घाट जाती है वहां पर गड्ढे और अंधेरा पड़ा रहता है यही हाल बरखेड़ा चर्च वाली रोड का है ।  

सबको समानता का अधिकार है

 हमारे देश में एक कानून बनना चाहिए कि यदि कोई लड़की लिविंग रिलेशनशिप में रह रही है तो वह लड़का जब शादी से इनकार करता है तो रेप का केस नहीं  लगा पाएगी। अभी कानून एकतरफ है अभी यदि लड़की शादी से मना कर देती है तो लड़के के हिस्से में डिप्रेशन और दारु खोरी और नशा पत्ता आता है। वह कानूनी कोई एक्शन नहीं ले सकता लड़की के खिलाफ जबकि लड़की ले लेती है। हर दूसरे दिन पेपर में इसी तरह की न्यूज़ आ रही है। इस तरह की लड़कियों ने रेप की परिभाषा ही चेंज कर दी है। पहले लड़की के साथ जबरदस्ती सेक्स किया जाता था उसे रेप की कैटेगरी में डाला जाता था लेकिन अब लड़की खुद अपनी मर्जी से सेक्स इंजॉय करती है और यदि लड़का शादी से मना कर देता है तो वह रेप हो जाता है

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

एक नई क्लासिफाइड वेबसाइट

इस वेबसाइट पर आप क्लासीफाइड विज्ञापन बिना रजिस्ट्रेशन के अभी पोस्ट कर सकते हैं 

Bhopal classified websites

Unleash the Power of Online Classifieds with Bhopalpost.in

Explore a World of Possibilities at Bhopalpost.in

Are you tired of sifting through endless listings on multiple websites just to find what you're looking for? Look no further than Bhopalpost.in - your one-stop destination for all things classified ads. Whether you're seeking a new job, selling your old furniture, or looking for that rare collectible item, Bhopalpost.in has got you covered.

Simplifying Your Classified Ad Experience

Say goodbye to the hassle of traditional classified ads and hello to the convenience of Bhopalpost.in. With our user-friendly interface, posting and browsing ads has never been easier. Simply create an account, upload your ad with a catchy title and detailed description, and watch as potential buyers or sellers flock to your listing.

Why Choose Bhopalpost.in?

With a plethora of categories to choose from, including real estate, jobs, vehicles, and more, Bhopalpost.in caters to all your classified ad needs. Our search filters make it a breeze to find exactly what you're looking for, saving you time and frustration. Plus, our secure platform ensures that your transactions are safe and reliable.

Join the Bhopalpost.in Community Today

Don't miss out on the opportunity to connect with buyers and sellers in your area. Whether you're a seasoned classified ad veteran or new to the game, Bhopalpost.in welcomes you with open arms. Sign up today and start exploring the endless possibilities that await you on our platform.

Conclusion

In conclusion, Bhopalpost.in is your go-to destination for all things classified ads. With a user-friendly interface, diverse categories, and a vibrant community, there's no better place to buy, sell, or trade online. Join us today and experience the convenience and excitement of Bhopalpost.in for yourself!


सोमवार, 8 अप्रैल 2024

बेहतर ब्लॉगिंग के लिए AI टूल

 आज दैनिक भास्कर में यह आर्टिकल पढ़ा



शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

शिक्षा के नाम पर लूट कब बंद होगी

 जब प्राइवेट स्कूल गवर्नमेंट से मान्यता लेकर स्कूल चला रहे हैं तो गवर्नमेंट की किताबें चलाने में क्या समस्या है प्राइवेट बुक्स चला कर क्यों मुनाफा कमाया जा रहा है। गवर्नमेंट को यह नियम बना देना चाहिए कि कोर्स में केवल एक प्राइवेट किताब रहेगी वह भी सरकार से अनुमति लेने के बाद और स्कूल की यूनिफॉर्म हर साल चेंज नहीं होगी स्कूल को बिल्डिंग का पैसा हर साल छात्रों से लेने का अधिकार नहीं हो। और हर साल री एडमिशन के नाम पर वसूली न हो और भी बहुत सारे सुधार हो सकते हैं यदि प्रशासन अभिभावकों की मीटिंग करें और उनसे सुझाव मांगे। जो बड़े-बड़े स्कूल डोनेशन मांग रहे हैं उनकी मान्यता रद्द की जाए। 

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

आप इनसे इनकी विपरीत उम्मीद कैसे रख सकते हैं

 आप इनसे इनकी विपरीत उम्मीद कैसे रख सकते हैं

 जब कोई व्यक्ति सत्संग में जाता है तो वह अच्छी बातें सीखकर आता है और बाहर आकर अपने परिवार को और बाहर के मिलने  वालों को वही चीज बताता है जो वहां सत्संग में सुनकर आया है। और यही सब है वह अपने जीवन में उतरने की कोशिश करता है।

 अब जो व्यक्ति रोज  मयखाने में जा रहा है शराब पी रहा है शराब की दुकान पर जा रहा है चार व्यक्तियों के बीच में बैठकर नशा कर रहा है वह उस चीज का जो बुरापन है अपने परिवार में आकर निकालता है और राह चलते लोगों से तथा समाज के लोगों के बीच में क्राइम करके बताता है कि वह किस तरह का हो चुका है।

 और आप इसी तरह जो महिलाएं रात दिन सोशल मीडिया पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो वेब सीरीज दिखाई जा रही हैं टीवी में सीरियल में जो औरतों का त्रिया चरित्र दिखाया जा रहा है उसे ग्रहण करती जा रही हैं और अपने परिवार में वही चीज़ दोहरा रही हैं। अब हम किस तरह से एक अच्छे समाज की उम्मीद कर सकते हैं जो चीज बुरी है हमें उसका तिरस्कार करना होगा। और सरकार को भी समझना होगा कि किस क्षेत्र में शराबबंदी की जानी चाहिए और किस क्षेत्र में नहीं जो लोग धनवान लोग हैं उनका शराब पीना जायज है लेकिन जो लोग उतना कमाते हैं जितना उनसे पेट भर पता है और वह उसी में से हिस्सा निकाल कर अपने बच्चों का। उससे दारू पियेंगे तो कहां समाज सभ्य हो पाएगा।