वेस्ट प्राइस (Walmart India) का मेरा अनुभव एवं समस्या निवारण
Walmart Best Price Store bhopal
मै यह पोस्ट इस कंपनी की बुराई करने या किसी दुर्भावाना से नही लिख रहा हूं अपितु मै इस कंपनी से पीडित होकर यह पोस्ट लिखने के लिये मजबूर हूं ताकि मेरा अनुभव आप को भी अलर्ट कर सके।
मैने 27 अप्रैल को वेस्ट प्राइस, करोंद, भोपाल में canon imageclass 3010 आॅनलाईन कंपनी की वेबसाईट https://www.bestprice.in से आर्डर किया, अब कंपनी की डिलेवरी हेतु पॉलिसी है अधितम 48 घंटे में डिलेवरी देने की है लेकिन तीन दिन तक भी मुझे प्रोडक्ट प्राप्त नही हुआ फिर चौथे दिन एक वंदे का फोन आया कि हम आपको डिलेवरी नही दे पाएंगे क्योकि प्रिंटर डेमेज कंडीशन में है। हम आपका रिफंड प्रोसेस कर रहे हैं। मैने उनसे कहा कि आपके भोपाल में 2 स्टोर हैं आप दूसरे स्टोर से अरेंज कर दीजिऐ। क्योकि मेरा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हुआ है जिसे मैने EMI में कंवर्ड करा लिया है। और यदि आप अभी रिफंड करेंगे तो पता नही कब कार्ड में पेमेंट आयेगा मुझे तो कार्ड का शुल्क लग जायेगा। लेकिन उस वंदे ने मेरी नही सुनी।
मेरा कार्ड में पेमेंट लगभग 15 दिन बाद आया जिसकी बिलिंग हो चुकी थी और मुझे चार्ज देने पडे कार्ड के।
Read more »