दीपोत्सव की सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं
उठो निराश अब वीर जवानों,
नभ् में उजाला भर दो,
इस अंधियारी रात को,
दिन के उजाले से सा कर दो,
आशा की पगडंडी पर चलकर,
सपनों को साकार कर लो,
भूले हुये अपने लक्ष्यों को याद कर लो,
इस दीपोत्सव पर कुछ मनन कर लो, कुछ मनन कर लो,
उठो निराश अब वीर जवानों
जीवन में उजाला कर लो।
—भगत सिंह पंथी