शांति की खोज नही शांति की संगत करें start meditation in your life
गर्ल फ्रेंड का हिंदी में अर्थ शांति होना चाहिए। क्यों की जब भी आप पत्नी से या माता पिता से ये कहकर जायेंगे की शांति की तलाश में जा रहा हूँ तो कोई कुछ नहीं पूछेगा . अपने अन्दर ये बात अच्छे से बैठा ले कि जब भी उससे मिलने जाना हो तो मुंह से निकले तलाश में जा रहा हूँ
ये तो हो गया एक जोक या कहें चुटकुला। लेकिन वो शांति जो हम ढं़ूढते हैं हमारे परिवार में, जीवन में, पूरे दिनभर उसकी बात करते हैं-
जैसे शून्य से किसी संख्या को गुणा करने पर वह संख्या अपना महत्व या मूल्य खो देती है और इन दोनों के गुणा या संगत का परिणाम होता है शून्य जैसे-0x100=0
इसी तरह यदि किसी संख्या को १०० से गुणा करे तो उस संख्या का मूल्य या महत्व बढ़ जाता है जैसे-100x10=1000
लेबल: अध्यात्म