bhagat bhopal
my main blog मेरा मुख्य ब्लॉग
सोमवार, 20 मई 2013
सोमवार, 29 अप्रैल 2013
खजाने का पता
Boost your immune system with yoga
Read more »
कल संडे को करीना कपूर अभिनीत हीरोइन फिल्म देखी फिल्स देखते हुऐ लग रहा था जैसे कि यह कोई सिगरेट का विज्ञापन चल रहा है जिसमें कि युवतियों को सिगरेट और मदिरा पीने के लिये उत्साहित किया जा रहा है। उस फिल्म में हीरोइन जरा कि बात पर तनाव पाल बैठती है और तनाव के पल में उसे सिगरेट और मदिरा पीते हुये दिखाया गया है और ढेर सारे मेकअप युक्त सीन और बिना मेकअप से सीन। इससे ऐसा संदेश लगा कि युवतियों को तनाव में बिना मेकअप के रहकर व्यसन पाल बैठने चाहिये और जब वह पब्लिक में जाती है तो मेकअप कर लेना चाहिये।