बुधवार, 29 मई 2024

कोलार डेम का पानी

 भोपाल में  कोलार के पानी की खासियत यह है कि 35 किलोमीटर दूर डैम से आता है और जब भी भरो आपको एकदम चिल्ड मिलता है बोतल में भरने के बाद 3 घंटे तक ठंडा रहता है भलाई आप बोतल में कपड़ा लपेटो चाहे नही। कल जब शाहपुरा में  पाइपलाइन में धमाका हुआ फूट गई घरों में पानी भर गया और नए भोपाल में आधे से ज्यादा इलाकों में पानी नहीं आया सबसे ज्यादा दुकानदार लोग परेशान हो रहे थे।

भोपाल का छोटा तालाब

 मैं बचपन से छोटे तालाब को देखता हुआ आ रहा हूं एक बार मैंने धोखे से उसका पानी पी लिया था ऐसा लग रहा था कि नाले का पानी पी लिया उसका वाटर लेवल कभी कम नहीं होता लेकिन पिछले दिनों से मैं उसकी सच्चाई जान गया हूं न्यू मार्केट और बाणगंगा के बड़े से बड़े नाले सब उसी में मिल रहे हैं आज तक किसी गवर्नमेंट ने इस  के बारे में नहीं सोचा बड़े बुजुर्ग और वहां के लोग बताते हैं कि इसमें खजाना छुपा हुआ है वह पारसमणी पड़ी हुई है पता नहीं इन नालों को छोटे तालाब  में मिलने से क्यों नहीं रोका जाता। मैंने कहीं पढ़ा था कि राजा भोज इसमें स्नान किया करते थे अपने स्किन रोग को मिटाने के लिए

सोमवार, 27 मई 2024

ढोंगियों ने मंदिर को घूसखोरी का अड्डा बना दिया

 महाकाल लोक बनाने की जरूरत क्या थी मंदिर की प्राचीनता खत्म कर दी आए दिन सबसे बड़ा घूसखोरी का अड्डा पंडित लोगों का महाकाल मंदिर बन चुका है सबसे ज्यादा फर्जी  भिखारी वहीं  पर करोड़पति हो रहे है । आए दिन पेपर में न्यूज़ आ रही है किसी दूसरे धर्म के  धर्मस्थल के साथ ऐसा करके देखिए फिर विरोध झेलिए । सरकार ने कमाई का जरिया बना लिया है मंदिरों को। आम आदमी तो महाकाल के दर्शन कर ही नहीं सकता उसके लिए उसे vip होना पड़ेगा। यही हाल म सलकनपुर देवी के मंदिर की भी होने वाली है क्योंकि वहां पर भी सलकनपुर लोक बन रहा है। कम से कम हिंदू धर्म के सर्वोच्च लोग हैं उनसे अनुमति तो लेना चाहिए। आस्था के केंद्र को पर्यटन स्थल बना डाला।

मंगलवार, 21 मई 2024

प्यासे को पानी

 आजकल दिन भर मै उबला हुआ लगभग पानी पीता हूं क्योंकि गाड़ी में कितना भी ठंडा पानी रख लो टेंपरेचर हाई हो ही जाता है। एक मिट्टी की बोतल खरीदी थी। उसमें दिक्कत यह है की दो बार पानी पीने में ही खत्म हो जाता। धूप में गाड़ी चला चला कर आंखों जलन होने लगती है। मुझे लगता है मेरे पास ढेर सारे पैसे आ जाएं और भोपाल में जगह जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं उनको ठंडा पानी उपलब्ध कराऊं।  सबसे ज्यादा लोगों को पीने की पानी की प्रॉब्लम है जिला कोर्ट जहां हजारों लोग दिन भर में आते हैं तहसील कार्यालय बोर्ड ऑफिस चौराहा जहां हजारों लोग बसों में सफर कर रहे हैं। नेशनल हाईवे पर यदि हर 5 किलोमीटर पर एक सरकारी नल लग जाए या ठंडा पानी की प्याऊ लग जाए तो बसों में जो सफर कर रहे हैं उन्हें पानी मिल जाए। 

बुधवार, 1 मई 2024

लड़की बोल रही है तो सत्य है लड़का बोल रहा है तो झूठ

 हमारे देश में उलटी गंगा बह रही है यदि कोई लड़की लड़के की शादी में पहुंच जाए और लोगों से बोल दे कि वह उसकी प्रेमिका है या पत्नी तो शादी रुक जाती है और दूल्हे की अच्छी कुटाई होती है और दूसरी तरफ यदि कोई लड़का लड़की की शादी में पहुंच जाए और बोले मैं इसका प्रेमी हूं और या फिर मैं इसका पूर्व पति हूं तो उसे उठाकर जेल में डाल दिया जाता है तब भी लड़के की ही कुटाई होती है

हुनर को किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती

 आज की डेट में अनपढ़ लोग अपने हुनर के बल पर लाखों रुपए कमा रहे हैं। यह मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है। अभी महीने भर पहले एक बंदा भोपाल आया उसने एक छोटे से काम का 60000 में ठेका लिया उसके आसपास के लोगों को इतना अच्छा काम पसंद आया और लोगों ने भी उसे अपने ठेके de दिए। उस बंदे से मैंने पूछा तब उसने बताया कि अब उसे 6 महीने भोपाल में ही रहना पड़ेगा बहुत सारे ठेके मिल गए हैं। वह बंदा 4/4 का कुआं खोदता है।  घर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक बनाने की जरूरत नहीं पड़ती