शनिवार, 29 नवंबर 2014

आपसे किराने की दुकान मालिक की कमाई


किराने की दुकान वाले एमआरपी द्वारा विभिन्न वस्तुओं पर तो कमातें ही हैं एवं विभिन्न कंपनियों की टार्गेट आधारित जो विशेष डिस्काउंट होता है उस पर मलाई मारते हैं। जो कि उनका हक होता है क्योंकि वे भी कमाने ही बैठे हैं लेकिन मै यहां एक और छुपी हुई कमाई की बात यहां बता रहा हूं शायद आप जानते भी हो लेकिन आपने उतनी गंभीरता से न लिया हो।

उधारी में किराना :
  • मान लिजिए किसी दुकानदार से आप महिने भर उधारी में किराना खरीदते हैं। और उसका बिल होता है रू. 3000 तो आप अंदाजा लगाएं कि वह इस 3000 की राशि से आपसे कितना प्रतिशत कमा रहा है।
  • यदि एक लीटर तेल के पैकेट को वह आपको दे रहा है रू. 85 में और अन्य किसी दुकान पर वही रू. 75 में मिल रहा है तो आप गणित लगाईये कि वह आपसे कितना प्रतिशत कमा रहा है।
  • यदि एक बिस्किट का पैकेट वह आपको एमआरपी रेट मान लिजिए रू 10 में ही दे रहा है एवं अन्य किसी सुपर मार्केट में वह रू. 9 में मिल जाता है तो वह आपसे कितने प्रतिशत कमा रहा है
  • यदि एक नमक का पैकेट आपको वह रू. 16 में दे रहा है और वही पैकेट अन्य किसी दुकान या सुपर मार्केट में कैश पेमेंट में 14 का मिल रहा है तो वह आपसे कितने प्रतिशत कमा रहा है।
  • ​इसी तरह आप एक 10​ किलों या 5 किलों के आटे के पैकेट में भी दाम के अंतर से देख सकते हैं कि आप अपने किराने वालो को महीने भर में कितने रूपये बनाने का मौका दे रहे हैं।
यदि हम म​हीने का किराना कैश में खरीदने और मोलभाव ​करने की आदत डालें तो हम अपना पैसा बचा सकते हैं और मंहगाई को आपने लिये कम कर सकते हैं

बुधवार, 19 नवंबर 2014

कोरलड्रा में Blend Tool का कैसे उपयोग करें

Learn Blend Tool in CorelDraw
आकर्षक डिजाईन बनाने के लिये यह टूल बहुत उपयोगी है।


लेबल: ,

कोरलड्रा में Envelope Tool का उपयोग

how to use envelope option / Tool in Designing in CorelDraw


लेबल:

मंगलवार, 18 नवंबर 2014

तुम जब हंसती हो

तुम जब हंसती हो तो फूल झड़ते हैं
और न जाने कौन—से कयामत के पल पलते हैं।

तुम्हे देख देख कर कुछ सपने
मै भी बुन लेता हूं।

तुम मेरी लाइफ में न आओ तो अच्छा है
क्योकिं चांद के अनेक रूप जमीं से ही अच्छे लगते हैं।

तुम जब हंसती हो तो फूल झड़ते हैं
न जाने कौन कौन से विचार उमड़ते हैं।

                                      —भगत सिंह पंथी

लेबल: ,

शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

कोरलड्रा एक्स 7 के बहुत ही काम के रोचक टिप्स

10 Tips and Tricks to Increase Your Productivity in CorelDraw X7

लेबल:

मंगलवार, 11 नवंबर 2014

हिन्दी टाइपिंग सीखनें के लिये कुछ टिप्स

How to learn hindi typing


सबसे पहले आप एम एस वर्ड में spelling checker को disable कर दें एवं कृतिदेव फोंट सलेक्ट कर लें ऐसा ही आप कोरल में भी कर सकते हैं। और अब नीचे दिये चित्र को देख कर शुरूआती टाइपिंग सीख् सकते हैं आगे की जानकारी अपने आसपास के किसी सहकर्मी से प्राप्त कर प्रेक्टिस करें और आगे बढ़े।

ध्यान रहें कीबोर्ड रेमिंगटन ही रहे सेटिंग्स में।






downlaod hindi font
http://indiatyping.com/index.php/download/95-hindi-font-krutidev




लेबल:

शनिवार, 8 नवंबर 2014

कोरलड्रा में टेक्स से संबंधित कुछ शार्ट् कट्स

Text Related Short Key in CorelDraw

1. टाइप किये हुए टेक्स में से किसी एक शब्द के फोंट चेंज करने के लिये —पहले उस शब्द को टेक्स टूल से सलेक्ट करते हैं ​फिर Shift+Ctrl+F दबाते हैं तब उस शब्द के पास एक फोंटलिस्ट शो करने लगती है उसमें से फोंट सलेक्ट कर उस शब्द का फोंट चेंज कर देते हैं।

2. टाइप किये हुए शब्द या सेन्टेस को अपर केस या लोअर केस में चेंज करने के लिये। Shift+F3

3. सलेक्ट किये हुए शब्द या सेन्टेस का फोन्ट का साइज् कम ज्यादा करने के लिये :

साइज बढाने के लिये Ctrl+Numpad 6 (rightside numbers)
साइज कम करने के लिये Ctrl+Numpad 2 (rightside numbers)

4. Justify Text Ctrl+J

लेबल:

गुरुवार, 6 नवंबर 2014

कोरलड्रा में इमेज का कटआउट कैसे बनाये या इमेज का बेकग्राउंड कैसे बदलें

how to remove background in coreldraw

सबसे पहले जिस फोटो का आप बेकग्राउंड हटाना चाहते हैं उसे कोरल में Import (Ctrl+I) करें।
अब ​जैसा चित्र—1 में दिखाई दे रहा है इडिट बिटमेप (Edit Bitmap) पर क्लिक करें। इससे आप स्वत: ही कोरल फोटोपेंट में जम्प कर जाएंगे अपनी इमेज के साथ। ऐसा इसलिये होता है ​क्योकि जब भी हम कोरल में किसी इमेज को एडिट करते हैं तो वह कोरल फोटोपेंट (Corel Photo Paint) में ही एडिट होती है।




Step 1
 अब चित्र—2 के अनुसार Cut Out Lab पर क्लिक करें
Read more »

मंगलवार, 4 नवंबर 2014

फोटो से डेट हटाने का आसान तरीका

how to remove date from photos using photoshop

कभी-कभी हमारे पास ऐसे फोटोस आ जाते हैं जिसमें कि हमे डेट नही चाहिये होती और जिसे हम फोटोशॉप में क्रोप भी नही कर सकते ​क्योकि उसमें से जहां डेट या दिनांक प्रिंट होती है वह हिस्सा हम अपनी डिजाईन या ग्राफिक्स में दिखाना चाहते हैं। वैसे तो जिन्हें फोटोशॉप चलाना आता है वे आसानी से डेट हटा लेते हैं। और इसके लिये बहुत से Software भी मौजूद हैं ​लेकिन मै यहां खासतौर से फोटाशॉप सीएस 6 (photoshop cs6) में जो एक आसान सी ट्रिक है उसे बताना चाहता हूं जो कि ​नीचे स्टेप वाइ स्टेप दी गई है बहुत ही आसान है:
Read more »