गुरुवार, 20 नवंबर 2025

आखिर शरीर है आपका मर्जी है आपकी

 लोगों को करना कुछ नहीं है बस थोड़ा सा अवेयर होना है कैंसर के प्रति. क्योंकि रात दिन न्यूज़पेपर में रील्स में और बड़े-बड़े जो यूट्यूब चैनल में बताया जा रहा है कि कागज के कप में पानी चाय पीने से कैंसर हो रहा है. अगर हर व्यक्ति एक छोटा सा चीनी का कप या गिलास अपने साथ रख ले बैग में और गवर्नमेंट दुकानदार को निर्देश दे दे कि उसे भी एक स्टील का बर्तन रखना पड़ेगा जिससे नाप के उनके बर्तन में चाय डाल दे तो इस चीज से बचा जा सकता है

रविवार, 16 नवंबर 2025

अहिंसा परमो धर्मा

 बचपन से हमें पढ़ाया गया है अहिंसा परमो धर्म लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हम उम्र के ऐसे पड़ाव पर पहुंचते हैं महाभारत जैसी स्थिति हमारे सामने भी आती है तब हमे समझ में आता है अहिंसा अगर परमो धर्म होता तो भगवान श्री कृष्णा अहिंसा का उपदेश पहली फुर्सत में अर्जुन को देते है के अहिंसा को अपना कर अपना राज्य का हिस्सा मांग लो. लेकिन भगवान श्री कृष्ण ने अहिंसा का नहीं हिंसा का उपदेश दिया क्योंकि आत्मा ना तो मरता है ना मर जा सकता है. 

शनिवार, 1 नवंबर 2025

ज्वेलर्स को कुछ नया करना चाहिए

 ज्वेलर्स लोगों ने अपनी दुकान को unsecure रखा हुआ है हर कोई घुस जाता है. सफाई से माल चोरी करके सामने से ले जाता ता है.और लूट भी हो रही है. यदि पूरे इंडिया के ज्वेलर्स के लिए या पूरे भोपाल के ज्वेलर्स के लिए एक शुरुआती तौर पर गाइडलाइन जारी कर दी जाए. कि आपकी दुकान में डबल लेयर गेट होना चाहिए जो कि कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट होना चाहिए बिना आधार कार्ड वेरिफिकेशन के कोई भी आपकी दुकान में इंटर नहीं करेगा. ज्वेलर्स लोगों को बहुत फायदा हो सकता है. आप कोई चने तो बेच नहीं रहे हो सोना बेच रहे हो थोड़ा खर्चा कर लोगे तो सोने की सुरक्षा हो जाएगी.