सोमवार, 21 मार्च 2011

अपने कम्प्यूटर पर जीमेल को इंटरनेट बंद हो जाने पर भी एक्सेस करें या अपने जीमेल को आॅफलाइन में भी चेक करें

pic1 click on it for zoom
कभी-कभी हमारे यहाँ नेटबंद हो जाता है और उसी समय हमें अपने जीमेल से कुछ पुराने ईमेल देखनी होती हैं। इस स्थिति में आपको अपने मोबाईल से या नेटकैफे की शरण लेनी पड़ती है जिसमें की आपका समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। इस स्थिति से बचने के लिये आप अपने जीमेल में आॅफलाइन आप्शन को ईनेवल कर बच सकते हैं :

सबसे पहले यदि आपके कम्प्यूटर में गूगल क्रोम न हो तो यहॉं से उसे इंटाल करें और कम्प्यूटर रिस्टार्ट करें।

यदि आपके कम्प्यूटर में पहले से ही गूगल क्रोम है या आपने अभी-अभी इंटाल किया है तो गूगल क्रोम खोलकर इसमें जीमेंल में लॉगिन करें।

अब जीमेल में राइट साइट में सबसे ऊपर जो सेटिंग्स का आप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।

click on it for zoom
अब चित्र 1 के अनुसार आॅफलॉइन आप्शन पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी चित्र 2 के अनुसार आॅफलाइन आॅप्शन को इनेवल करें और अपने अनुसार 1
माह या जितने भी समय की मेल आपकों भविष्य में आॅफलाइन देखनी हो चुने और सेव जरूर करें।

अब आपके सामने एक अलर्ट मैसेज आयेगा चित्र 3 के अनुसार नेक्स्ट पर क्लिक करें।

अब चित्र 4 के अनुसार ओके करें

अब चित्र 5 के अनुसार इंटालिंग शुरू जो जायेगी इसका कम्प्लीट होने का इंतेजार (प्रतीक्षा) करें

अब चित्र 6 के अनुसार आपके डेक्सटॉप पर एक जीमेल का शार्टकट आ गया होगा उस पर क्लिक कर आप अपना जीमेल नेट बंद हो जाने पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

कृपया उन्हीं ईमेल को देखनें की उम्मीद रखें जो हाल ही में नेट बंद हो जाने से पहले आपके इनबाक्स में आ चुके थे।

लेबल: , , ,