आजकल भोपाल एवं पूरे मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल्स में अक्सर ड्राइंग कम्पीटीशन होते रहते हैं। बच्चे घर पर आकर एक फार्म भरने के लिये कहते हैं।अभिभावक भर देते हैं। फिर उनके पास फायनेंस या इंश्योरेंस कम्पनियों के फोन आते हैं कि आपके बच्चे ने हमारी कम्पनी द्वारा आयोजित ड्राइंग कम्पीटिशन में हिस्सा लिया था जिसमें कि उसकी ड्राइंग सलेक्ट हुई हैं आप आज ही या संडे को फलां समय पर अपनी फैमली सहित आइये हमारे द्वारा आपके लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है वहीं आपके बच्चे को सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
बच्चे कितनी भी अच्छी ड्राइंग बना लें उससे उस कम्पनी को कोई मतलब नही होता, मतलब होता है तो केवल डाटा कलेक्ट करने से।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें