क्लासीफाइड वेबसाईट कैसे बनाएं
How to build classified website
आप अपनी स्वयं की क्लासिफाइड वेबसाईट बना सकते हैं वो भी बिना ज्यादा किसी प्रोग्रामिंग ज्ञान अथवा बिना वेव डेव्हलपर की मदद से। यदि आप को थोड़ा भी वर्डप्रेस के ब्लॉग के सेटअप का ज्ञान है तो आप अपनी क्लासिफाइड वेवसाईट शुरू कर सकते हैं।
मैन स्वयं एक क्लासिफाइड वेबसाईट बनाई है जिसका एड्रेस http://www.yogiclassified.com/ ये है
क्लासिफाइड वेबसाईट बनाने के लिये जरूरी है एक डोमेन नेम साथ में होस्टिंग। लेकिन होस्टिंग किसी ब्रांडेड कंपनी की ही लें ताकि आपकी वेबसाईट बिना किसी रूकावट के चल सके मैने गोडेडी की इंडियन साईट से होस्टिंग ली है ताकि कोई समस्या आने पर कस्टमर केयर पर समस्या का समाधान पाया जा सके। मुझे शुरू—शुरू में परेशानी आई जिसका की हल देर से मिला लेकिन 2—3 बार कॉल करने पर दिया गया।
यदि आप किसी वेव डेव्हलपर की मदद से साईट डिजाईन करवाएंगे तो आपको कुछ खर्चा करना होगा जो कि 8—12 हजार तक हो सकता है।
नेट पर कुछ ओपन सोर्स क्लासिफाइड स्क्रिप् हैं : https://osclass.org/, http://open-classifieds.com/
जिनको अपने वेब होस्टिंग अकाउंट में इंस्टॉल कर एक क्लासिंफाइड वेवसाईट बनाई जा सकती है जैसे हम बर्डप्रेस इंस्टॉल करते हैं। वैसे ही इन स्क्रिट को इंस्टॉल् करना होता है।
तो सबसे पहले आप इस लिंक पर जाकर कुछ ज्ञान लें।
लेबल: website tips
3 टिप्पणियाँ:
बढ़िया जानकारी. सादर.
नई कड़ियाँ :- एलोवेरा ( घृतकुमारी ) के लाभ और गुण
डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम - महत्वपूर्ण उद्धरण और विचार
बहुत बढ़िया जानकारी
Nice articles and your information valuable and good articles thank for the sharing information fashion jewellery
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ