जीमेल में गलती से किये गये ईमेल को रोकें अनडू सेंट (UNDO SEND) आॅप्शन से

कभी-कभी हम पर आॅफिस में इतना प्रेशर होता है कि हम गलती से जिसे ईमेल करना होता है उसकी जगह किसी ओर को ईमेल कर देते हैं। या कभी जल्दी में ईमेल को बिना अटैचमेंट या स्पेलिंग चेक किये ही सेंट कर देते हैं। इस गलती का अहसास आमतौर पर हमें सेंट पर क्लिक करने के कुछ ही सेकंड बाद होता है यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप अपनी इस तरह की गई गलती को ठीक कर सकते हैं अपने ईमेल को गंतव्य ईमेल पर पहँुचने से रोक सकते हैं।
अब लेब आॅप्शन की लाईन में सबसे पहले आपको जनरल (चित्र 2) पर क्लिक कर के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर चित्र 3 के अनुसार अनडू टाइम को सेट करने का आॅप्शन दिखाई देगा वहाँ पर 30 सेट कर दीजिये और सेव करना न भूलेंअब काम्पोज ईमेल में कम्पोज करें और प्रेक्टिकल करके देखें
कृपया कर कमेंट देकर लिखने के लिये प्रोत्साहित करें

2 टिप्पणियाँ:
are mail send karne ke baad undo ka option kahan dikhega..? option enable kar diya..?
धन्यवाद...आपका ब्लॉग अच्छा लगा
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ