पृष्ठ

रविवार, 30 अक्टूबर 2016

आप सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं

84 लाख योनियो का सफर पूरा हुआ
 जब हमारा मनुष्य जीवन उदित हुआ
आओ इस मनुष्य जीवन को सफल बनाएं
उस आनंद को भगवान से प्रार्थना करें के ढूंढ पाएं जिसकी तलाश में कालचक्र में हम भवरे की तरह घूमें
कालचक्र तो चलता रहेगा लेकिन हमारा घूमना रुकता हुआ लगेगा
निराशा छोड़ें और दीपावली में उमंग भर लें
आओ इस दीपोत्सव को अपने जीवन की रोशनी
करलें
- भगत सिंह पंथी

आप सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं

1 टिप्पणी: