पृष्ठ

सोमवार, 30 अप्रैल 2012

एक हिन्दी फोन्ट को दूसरे हिन्दी फॉन्ट में कन्वर्ट करें बिना यूनिकोड किये convert hindi font to another hindi font or unicode in all india languages

convert hindi font to another hindi font or unicode in all india languages
hindi font converter, hindi font unicode converter
कभी कभी हमारे हाथ एक ऐसी फाईल या टेक्सट फाइल आ जाती है जो कि दूसरी प्रेस के विशेष फॉन्ट में होती है। जिसको कि हमें अपने फॉन्ट में कन्वर्ट करना होता है। अधिकतर पहले हम उस फॉन्ट को यूनिकोड में कन्वर्ट करते हैं फिर अपने फॉन्ट में। लेकिन उस विशेष फॉन्ट का यूनिकोड कंवर्टर नेट पर सर्च करना पड़ता है यदि नही मिला तो फिर दूबारा टाईप करो। यहाँ में जिस साफ्टवेयर के विषय में बताने जा रहा हँू इसमें ये सुविधा है कि आप सभी प्रचलित फॉन्ट को आपस में कंवर्ट कर सकते हैं, भले ही सोर्स फॉन्ट मतलब जिस फॉन्ट से आप अपने फॉन्ट में कंवर्ट करना चाहते हैं,  आपके सिस्टम में न हो तो भी। भारत की सभी भाषाओं के फॉन्ट में। यदि आपको जिस फॉन्ट में कंवर्ट करना है यदि वह फॉट उस लिस्ट में न हो तो उसे यूनिकोड में कंवर्ट कर ले और फिर उस यूनिकोड को अपने फॉन्ट में नेट पर मौजूद आॅनलाइन कंवर्टर से।

पहले ये साफ्टवेयर जिसका नाम है TBIL Data Converter यहाँ से डाउनलोड करें and Install on Your Pc


right click and open in new window for ZOOM


पहले तो पूरा मेटर या अर्टिकल एक नोटपेड की फाइल में कॉपी कर सेव कर लें उसके बाद अब चित्र 1 के अनुसार टेक्स्ट फाइल चुनें





अब चित्र 2 के अनुसार सेंटिंग करें



right click and open in new window for ZOOM


अब चित्र 3 के अनुसार पहले सेव की गई फाइल एड करें उसके बाद कंवर्ट पर क्लिक करें आपकी फाइल वहीं सेव हो जायेगी जहाँ आपकी पहली फाइल सेव है

right click and open in new window for ZOOM

9 टिप्‍पणियां:

  1. kya aap ke pas Peixes Angler ke Unicode+C to DV-TTSurekhEN me converter hota hai agar ha to kese rpl pls

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. http://bhagatbpl.blogspot.in/2012/07/gist-dvtt-font-converter.html

      http://www.innovatrix.co.in/unicode/fileconverterindex.php5

      हटाएं
  2. Bhagat bhai please tell me what is unicode converter

    जवाब देंहटाएं
  3. hello dear baghat ji..........kya esa link bhi hai apke jisse unicode ki typing ko ham Peixes hindi phonotic me convert kar ske yadi hai to plz jrur margdrshan kare

    जवाब देंहटाएं
  4. marathi-lekhni font ko unicode me online kis prakar convert kare...... pls send link me on avaghade.arvind@gmail.con

    जवाब देंहटाएं