पृष्ठ

शनिवार, 10 सितंबर 2011

एम.पी. नगर, भोपाल में एक भी काम्प्लेक्स ऐसा नही जहाँ पीने के लिये पानी की व्यवस्था हो,

एम् पी नगर जहाँ 90% लोग जो लगभग भोपाल के हर कोने से यहाँ काम करने आते हैं पीने का पानी खरीद कर ही पीते हैं. मैने बहुत से आॅफिसों में देखा है कि शुरू में पानी सप्लाई करने वाले ब्रांडेड पानी के वॉटल सप्लाई करते हैं फिर धीरे से लोकल भोपाल की गली कूचों में पैक वाटल सप्लाई करने लगते हैं जिनमें कि हमें ये नही पता होता कि कितनी मात्रा केमिकल को गंदे पानी को फिल्टर करने के लिये मिलाया गया है। पर पीना पड़ता है क्योकि मजबूरी है। प्रेस कॉम्प्लेक्स और पूरे एम.पी.नगर में जितने भी फास्ट फूड के ठेले लगते हैं स्टूडेंट और लोकल लोग उनका पानी धडकल्ले से पी जाते हैं उनकों कोई मतलब नही होता कि ये पानी कहाँ से आया है। एम.पी. नगर में एक भी काम्प्लेक्स ऐसा नही जहाँ पीने के लिये पानी की व्यवस्था हो, इन काम्प्लेक्सों में टोयलेट बड़ी मुश्किल से मिलता है मिल भी जाता है तो पानी को अता-पता नही होता शासन को एम.पी. नगर में पीने के पानी के लिये उचित प्रबंध करना चाहिये और ये भी देखना चाहिये कि उस पीने के पानी का कोई व्यवसायिक यूस न करे। बड़े बड़े बिजनेस मेन अपने आॅफिस में आते हैं और प्यून उन्हे जो पानी पिलाता है उन्हें कोई मतलब नही कि उस प्यून ने पानी वाले से सेटिंग कर अपना कमीशन पक्का कर लिया है और पूरे आॅफिस को घटिया और केमिकलयुक्त पानी पिला रहा है
As per UN study conducted in 122 countries, in connection with water quality, India's number was dismal 120. In comparison to global standards India's bottled water segment is largely unregulated.
  Former President Dr. A.P.J. Abdul Kalam has urged youngsters on July 17, 2010 to be aware of water conservation techniques to avoid grave water crisis in future."It is so sad that today, people are forced to buy water in plastic bottles......"


According to a national-level study, there are more than 200 bottled water brands in India and among them nearly 80 per cent are local brands. In fact, making bottled water is today a cottage industry in the country. Leave alone the metros, where a bottled-water manufacturer can be found even in a one-room shop, in every medium and small city and even some prosperous rural areas there are bottled water manufacturers. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें