पृष्ठ

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

गलत व्यवहार पर प्रतिक्रिया नहीं करने वालों से सावधान

 आपका कोई कर्मचारी रिश्तेदार या भाई या कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर आप कंटिन्यू गलत व्यवहार कर रहे हैं लेकिन वह सहन करता हुआ  सेवाएं दे रहा है। कोई विरोध नहीं कर रहा। इसका मतलब यह है कि आपको एक बहुत बड़े तूफान की या नुकसान की पदचाप सुन लेना चाहिए जो की आने वाला है। 

एक व्यक्ति जो कि मेरे पहचान का है अपनी जॉब की तलाश में एक जगह बहुत ही कम सैलरी में उसने अपने जॉब की शुरुआत की मालिक और उस व्यक्ति ने अच्छी मेहनत करते हुए मार्केट में अपना अच्छा नाम बना लिया और बिजनेस भी। इसी बीच मलिक ने अपने गांव से एक लड़के को बुलाकर मेंन मार्केट में दूसरा शोरूम डाल दिया और पुराने शॉप पर अपने भतीजे को और उस व्यक्ति को बैठा दिया और रिटेल शोरूम पर खुद बैठने लगा और वह लड़का भी गांव वाला। जो उसका पुराना कर्मचारी मतलब मेरे  पहचान का जो बंदा है उसे उस लड़के करतूतों  का पता पड़ने लगा । वह मालिक उस गांव वाले लड़के से बहुत ही अपशब्द और गलत व्यवहार करते हुए काम कराता था।  लेकिन फिर भी वह मालिक का वफादार होने का नाटक करता था। उस पुराने कर्मचारियों के खिलाफ उसके कान भरता था और उसकी सैलरी नहीं बढ़ने देता था ।  वह मालिक को जवाब तक नहीं देता था। उस पुराने बंदे ने समय रहते वहां से जॉब छोड़ दिया ताकि वह किसी घोटाले में ना फंस जाए लगभग दो-तीन साल बाद वह गांव वाला लड़के और उस शोरूम मालिक में बहुत बड़ा विवाद हुआ है जो कि लंबे समय तक चला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें