पृष्ठ

मंगलवार, 5 मार्च 2024

पढ़ाई का बोझ दिमाग पर मत डालो

 मेरे हिसाब से पढ़ाई यह होती है की 1 किलो कपास और 1 किलो लोहा हमें पढ़या जाता है कि दोनों बराबर होते हैं लेकिन समझ ये होती है कि 1 किलो कपास किसी को फेंक कर मारोगे तो उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा लेकिन 1 किलो लोहा किसी को फेंक कर मार दिया तो भगवान को प्यारा हो सकता है। इसलिए कभी भी यह मत सोचो कि सामने वाला मुझसे ज्यादा पढ़ लिख कर आया है तो वह समझ में भी हमसे आगे होगा। क्या पता वह समझ में हमसे बहुत ज्यादा पीछे हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें