पृष्ठ

रविवार, 24 जून 2012

स्कैन्ड ईमेज से टैक्स्ट प्राप्त करें OCR IN MICROSOFT OFFICE OneNote 2007

OCR IN MICROSOFT OFFICE OneNote 2007
यह उपाय केवल इंग्लिश फॉन्ट के लिये ही उपयोगी है।

सबसे पहले अब अपने पत्र या दस्तावेज को 300 डीपीआई पर स्कैन कर लें।

अब चित्र 1 की तरह माइक्रोसॉफ्ट आॅफिस वननोट OneNote 2007 खोलें।
pic 1
अब चित्र 2 की तरह इस स्कैन की हुई इमेज को इंसर्ट करें।
pic2


अब चित्र 3 की तरह राइट क्लिक कर टैक्स्ट कॉपी करें।
pic3
और अब अंत में किसी नोटपैड या वर्ड की फाइल खोल कर टैक्स्ट पेस्ट करें।
इस तरह आप स्कैन किये पत्रों से टैक्स्ट प्राप्त कर सकते हैं। बिन किसी ओसीआर सॉफ्टवेयर की सहायता से।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें