How to use Google Drive
यदि आपने गूगल ड्राइव पर रजिस्टर कर लिया और आपके पास गूगल ड्राइव का बधाईपूर्ण संदेश आ गया है कि आपका गूगल ड्राइव पर स्वागत है तो आगे कैसे इसे सरलता पूर्वक उपयोग किया जा सकता है कृपया समझें-
सबसे पहले तो आप गूगल ड्राइव में लॉगइन करें
अब चित्र 1 के अनुसार डाउनलोड गूगल ड्राइव टू पीसी पर क्लिक करें अब स्टेप वाय स्टेप ओके या नेक्स्ट करतें हुये इस इंस्टाल करें। बीच में एक स्टेप पर आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके कम्प्यूटर पर कहाँ गूगल ड्राइव नाम का फोल्डर बनाया जा रहा है या आप एडवांस आप्शन में जाकर अपने कम्प्यूटर में कहाँ आपको गूगल ड्राइव नाम का फोल्डर स्थापित करना है चुन लें। स्टे-साइनइन का आप्शन भी चुन लें ताकि बार-बार आपको गूगल ड्राइव नाम के फोल्डर में फाइल्स पेस्ट करते समय लॉग इन न करना पड़े
right click and open in new window for ZOOM VIEW |
अब चित्र 2 के अनुसार जो भी आपकी काम की फाइलें हैं जिनकी आवश्यता आपको अपने इस कम्प्यूटर के अलावा अन्यत्र कहीं आवश्यकता पड़ सकती है उन्हें गूगल ड्राइव फोल्डर में पेस्ट कर दें।
right click and open in new window for ZOOM VIEW |
अब गूगल ड्राइव में आॅनलाइन जाकर देंखें कि आपकी फाइल्स या फोल्डर लिस्ट में शो कर रहा है या नही
चाहें तो आप गूगल ड्राइव को आॅनलाइन मतलब बिना अपने कम्प्यूटर पर इंस्टाल किये भी उपयोग कर सकते हैं जैसे आप अन्य फाइल शेयरिंग साइट्स का उपयोग करते हैं फाइलों को अपलोड कर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें