सोमवार, 29 दिसंबर 2014

कोरलड्रा में काले कलर या ब्लेक कलर समस्या का समाधान

black colour problem in coreldraw, black colour printing problem in coreldraw
मैने देखा है बहुत से प्रिंटर्स एवं ग्राफिक्स डिजाईनर्स इसलिये कोरलड्रा 11 यूज कर रहे हैं क्योकि उसमें ब्लेक कलर प्रिंटाउट लेने पर सही आता है ज​बकि कोरलड्रा 13 से 17 तक ब्लेक कलर में प्रिंटाउट प्योर ब्लेक नही आता। और वे इसी कारण कोरलड्रा के अपर वर्जन को यूज करने से बचते रहते हैं। तो आज मै यहां इस समस्या का समाधान बताने जा रहा हूं जो कि बहुत आसान है कुछ नही करना केवल नीचे जो चित्र दिये गये हैं उन्हें देखकर कोरलड्रा की सेटिंग ठीक करना है तो नीचे दिये कर चित्रो गौर करें।
Read more »

लेबल: , ,

सोमवार, 22 दिसंबर 2014

कोरलड्रा में कलर रिप्लेस कैसे करें

Find and Replace a Color in CorelDRAW
सबसे पहले आप वह फाइल खोले जिसमें आपको किसी विशेष कलर को किसी एक कलर से रिप्लेस करना हो
अब ​नीचे दिये गये फोटो को देखकर आप स्टेप वाय स्टेप कलर चेंज कर सकते हैं।
Read more »

लेबल: ,

शनिवार, 29 नवंबर 2014

आपसे किराने की दुकान मालिक की कमाई


किराने की दुकान वाले एमआरपी द्वारा विभिन्न वस्तुओं पर तो कमातें ही हैं एवं विभिन्न कंपनियों की टार्गेट आधारित जो विशेष डिस्काउंट होता है उस पर मलाई मारते हैं। जो कि उनका हक होता है क्योंकि वे भी कमाने ही बैठे हैं लेकिन मै यहां एक और छुपी हुई कमाई की बात यहां बता रहा हूं शायद आप जानते भी हो लेकिन आपने उतनी गंभीरता से न लिया हो।

उधारी में किराना :
  • मान लिजिए किसी दुकानदार से आप महिने भर उधारी में किराना खरीदते हैं। और उसका बिल होता है रू. 3000 तो आप अंदाजा लगाएं कि वह इस 3000 की राशि से आपसे कितना प्रतिशत कमा रहा है।
  • यदि एक लीटर तेल के पैकेट को वह आपको दे रहा है रू. 85 में और अन्य किसी दुकान पर वही रू. 75 में मिल रहा है तो आप गणित लगाईये कि वह आपसे कितना प्रतिशत कमा रहा है।
  • यदि एक बिस्किट का पैकेट वह आपको एमआरपी रेट मान लिजिए रू 10 में ही दे रहा है एवं अन्य किसी सुपर मार्केट में वह रू. 9 में मिल जाता है तो वह आपसे कितने प्रतिशत कमा रहा है
  • यदि एक नमक का पैकेट आपको वह रू. 16 में दे रहा है और वही पैकेट अन्य किसी दुकान या सुपर मार्केट में कैश पेमेंट में 14 का मिल रहा है तो वह आपसे कितने प्रतिशत कमा रहा है।
  • ​इसी तरह आप एक 10​ किलों या 5 किलों के आटे के पैकेट में भी दाम के अंतर से देख सकते हैं कि आप अपने किराने वालो को महीने भर में कितने रूपये बनाने का मौका दे रहे हैं।
यदि हम म​हीने का किराना कैश में खरीदने और मोलभाव ​करने की आदत डालें तो हम अपना पैसा बचा सकते हैं और मंहगाई को आपने लिये कम कर सकते हैं

बुधवार, 19 नवंबर 2014

कोरलड्रा में Blend Tool का कैसे उपयोग करें

Learn Blend Tool in CorelDraw
आकर्षक डिजाईन बनाने के लिये यह टूल बहुत उपयोगी है।


लेबल: ,

कोरलड्रा में Envelope Tool का उपयोग

how to use envelope option / Tool in Designing in CorelDraw


लेबल:

मंगलवार, 18 नवंबर 2014

तुम जब हंसती हो

तुम जब हंसती हो तो फूल झड़ते हैं
और न जाने कौन—से कयामत के पल पलते हैं।

तुम्हे देख देख कर कुछ सपने
मै भी बुन लेता हूं।

तुम मेरी लाइफ में न आओ तो अच्छा है
क्योकिं चांद के अनेक रूप जमीं से ही अच्छे लगते हैं।

तुम जब हंसती हो तो फूल झड़ते हैं
न जाने कौन कौन से विचार उमड़ते हैं।

                                      —भगत सिंह पंथी

लेबल: ,

शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

कोरलड्रा एक्स 7 के बहुत ही काम के रोचक टिप्स

10 Tips and Tricks to Increase Your Productivity in CorelDraw X7

लेबल:

मंगलवार, 11 नवंबर 2014

हिन्दी टाइपिंग सीखनें के लिये कुछ टिप्स

How to learn hindi typing


सबसे पहले आप एम एस वर्ड में spelling checker को disable कर दें एवं कृतिदेव फोंट सलेक्ट कर लें ऐसा ही आप कोरल में भी कर सकते हैं। और अब नीचे दिये चित्र को देख कर शुरूआती टाइपिंग सीख् सकते हैं आगे की जानकारी अपने आसपास के किसी सहकर्मी से प्राप्त कर प्रेक्टिस करें और आगे बढ़े।

ध्यान रहें कीबोर्ड रेमिंगटन ही रहे सेटिंग्स में।






downlaod hindi font
http://indiatyping.com/index.php/download/95-hindi-font-krutidev




लेबल:

शनिवार, 8 नवंबर 2014

कोरलड्रा में टेक्स से संबंधित कुछ शार्ट् कट्स

Text Related Short Key in CorelDraw

1. टाइप किये हुए टेक्स में से किसी एक शब्द के फोंट चेंज करने के लिये —पहले उस शब्द को टेक्स टूल से सलेक्ट करते हैं ​फिर Shift+Ctrl+F दबाते हैं तब उस शब्द के पास एक फोंटलिस्ट शो करने लगती है उसमें से फोंट सलेक्ट कर उस शब्द का फोंट चेंज कर देते हैं।

2. टाइप किये हुए शब्द या सेन्टेस को अपर केस या लोअर केस में चेंज करने के लिये। Shift+F3

3. सलेक्ट किये हुए शब्द या सेन्टेस का फोन्ट का साइज् कम ज्यादा करने के लिये :

साइज बढाने के लिये Ctrl+Numpad 6 (rightside numbers)
साइज कम करने के लिये Ctrl+Numpad 2 (rightside numbers)

4. Justify Text Ctrl+J

लेबल:

गुरुवार, 6 नवंबर 2014

कोरलड्रा में इमेज का कटआउट कैसे बनाये या इमेज का बेकग्राउंड कैसे बदलें

how to remove background in coreldraw

सबसे पहले जिस फोटो का आप बेकग्राउंड हटाना चाहते हैं उसे कोरल में Import (Ctrl+I) करें।
अब ​जैसा चित्र—1 में दिखाई दे रहा है इडिट बिटमेप (Edit Bitmap) पर क्लिक करें। इससे आप स्वत: ही कोरल फोटोपेंट में जम्प कर जाएंगे अपनी इमेज के साथ। ऐसा इसलिये होता है ​क्योकि जब भी हम कोरल में किसी इमेज को एडिट करते हैं तो वह कोरल फोटोपेंट (Corel Photo Paint) में ही एडिट होती है।




Step 1
 अब चित्र—2 के अनुसार Cut Out Lab पर क्लिक करें
Read more »

मंगलवार, 4 नवंबर 2014

फोटो से डेट हटाने का आसान तरीका

how to remove date from photos using photoshop

कभी-कभी हमारे पास ऐसे फोटोस आ जाते हैं जिसमें कि हमे डेट नही चाहिये होती और जिसे हम फोटोशॉप में क्रोप भी नही कर सकते ​क्योकि उसमें से जहां डेट या दिनांक प्रिंट होती है वह हिस्सा हम अपनी डिजाईन या ग्राफिक्स में दिखाना चाहते हैं। वैसे तो जिन्हें फोटोशॉप चलाना आता है वे आसानी से डेट हटा लेते हैं। और इसके लिये बहुत से Software भी मौजूद हैं ​लेकिन मै यहां खासतौर से फोटाशॉप सीएस 6 (photoshop cs6) में जो एक आसान सी ट्रिक है उसे बताना चाहता हूं जो कि ​नीचे स्टेप वाइ स्टेप दी गई है बहुत ही आसान है:
Read more »

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014

दीपोत्सव की सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं

उठो निराश अब वीर जवानों,
नभ् में उजाला भर दो,
इस अंधियारी रात को,
दिन के उजाले से सा कर दो,
आशा की पगडंडी पर चलकर,
सपनों को साकार कर लो,
भूले हुये अपने लक्ष्यों को याद कर लो,
इस दीपोत्सव पर कुछ मनन कर लो, कुछ मनन कर लो,
उठो निराश अब वीर जवानों
जीवन में उजाला कर लो।
                                   —भगत सिंह पंथी

शनिवार, 18 अक्टूबर 2014

भगवान पर भरोसा करें शैतान पर नही।

कभी भी, कोई भी पेपरों के बंडल पर जिसमें की हर पेज पर हमारें हस्ताक्षर की सामने वाले को जरूरत हो आंख बंद कर हस्ताक्षर करने से पहले उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि भविष्य में हमें अपनी गलती पर पछतावा न हो। कुछ मामले अपवाद हो सकते हैँ जैसे कि जब आप किसी शेयर ब्रोकर के यहां जब अपना नया ट्रेडिंग एकाउंट के लिये ढ़ेर सारे पेपरों पर हस्ताक्षर करते हो।
जो आपको धोखा देना चाहता है वह अपना होमवर्क बहुत ही अच्छे से करके आपके सामने कागजों को पेश करता है ताकि यदि उन कागजो को पढ़ रहें हों और कोई गलती पकड़ लें तो वह कह सके कि यह तो टाइपिस्ट की गलती है।

लेबल:

मंगलवार, 30 सितंबर 2014

फोटोशॉप में एक्शन कैसे बनाएं

how to create action in photoshop

यह पोस्ट मै उन लोगों के लिये लिख रहा हूं जो फोटोशॉप में कभी कभी एक ही काम को बार—बार करने के बचने के उपाय ढूंढ रहें हैं जैसे कि आड़े—तिरछे फोटोस को बार—बार एंगल या कोण चेंज कर सीधा करना। कृपया ध्यान से निम्न वीडियो देंखें जिसमें आवाज की कमी है ​क्योकि मेरे पास माइक की व्यवस्था नहीं हो सकी इसलिये देखकर समझे बहुत ही सरल है।



चाहें तो आप इस ​वीडियो को फुल स्क्रीन कर देख लें ताकि अच्छे से फोटोशॉप के आप्शंन दिख सकें।

लेबल: ,

बुधवार, 6 अगस्त 2014

कोरलड्रॉ में नया कलर कैसे एड करें या जोड़ें

लेबल:

दो सेकंड की में 15 हजार स्मार्ट फोन की बिक्री


आप भी चाहे तो इस लिंक पर क्लिक कर ये फोन को खरीद सकते हैं।

Buy Mi3 from Flipkart.com


लेबल:

शुक्रवार, 27 जून 2014

फोटोशॉप में रात के दृश्य वाले फोटो में एडिटिंग या बेकग्राउंट हटाना

कृपया कर नीचे जो लिंक दिया गया है पर जाकर सीखें कि कैसे आप रात के दृश्य में बैकग्राउंट अलग कर सकते हैं

http://graphicssoft.about.com/od/photoshop/l/blrbps_2fwks.htm

गुरुवार, 26 जून 2014

IMPS क्या है? जानें और बैंक में व्यय होने वाला अपना समय बचायें

यदि आपने अभी मोबाइल बैंकिंग अपने स्मार्ट फोन पर या नेटबैंकिंग उपयोग करना शुरू किया है तो आपके लिये यह उपयोगी जानकारी है







यह पूरी जानकारी मैने यूनियन बैंक की वेबसाइट से ली है

IMPS - Immediate Payment Service is an interbank electronic instant mobile money transfer service through mobile phones in India.

1. IMPS क्या है?
अंतर- बैंक मोबाइल भुगतान सेवा (IMPS) मोबाइल फोन के माध्यम से एक तत्काल अंतर बैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड हस्तांतरण सेवा है. IMPS ग्राहकों को अपने बैंकों के खातों तक पहुँचने और वहाँ से धन प्रेषण के लिए एक चैनल के रूप में मोबाइल उपकरणों का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है.
 2. क्या ग्राहक को IMPS का लाभ उठाने के लिए एक बैंक खाते  की जरूरत है?
 हाँ,  ग्राहक को उस बैंक के साथ एक बैंक खाता की जरूरत है जिसने यह सुविधा एनेबल की  है.

 3. क्या ग्राहक को IMPS के माध्यम से धन प्रेषण के लिए रजिस्टर करने की जरूरत है?
 हां. ग्राहक को बैंक के साथ उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा और IMPS का लाभ उठाने के लिए अपना MMID प्राप्त करे.

 4. MMID क्या है?
मोबाइल मनी पहचान संख्या (MMID) एक सात अंकों की संख्या है , जिसमे  पहले चार अंक IMPS पेशकश कर रहे बैंक की अद्वितीय पहचान संख्या है.

 5. क्या, एक ग्राहक एक ही मोबाइल नंबर के लिए एक से अधिक खाते लिंक कर सकता है ?
 नहीं, ग्राहक एक ही मोबाइल नंबर से केवल एक खाता  लिंक कर सकता है.

 6.  एक IMPS प्रेषण के लिए ग्राहक को लाभार्थी के किन ब्यौरों की जरूरत है?
 लाभार्थी के निम्नलिखित ब्यौरों की जरूरत है
  • लाभार्थी का मोबाइल नंबर
  • लाभार्थी का MMID
Read more »

शनिवार, 31 मई 2014

डेमो ट्रक डिजाईन

पब्लिसिटी वेन या पब्लिसिटी ट्रक ​डिजाईन
TVS Apache Demo Van
EICHER trucks demo van, Publicity Van

DEMO VAN

APACHE DEMO VAN

Publicity Van

Demo Truck

Publicity Van

Event Management Company : Raybrand Communication Bhopal

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

गृह प्रवेश हेतु ​निमंत्रण कार्ड हिन्दी में

grah pravesh card matter in hindi

grah pravesh
grah pravesh card matter in hindi-inner

grah pravesh
grah pravesh card matter in hindi-envelop

लेबल: , , , ,