पृष्ठ

मंगलवार, 21 मई 2024

प्यासे को पानी

 आजकल दिन भर मै उबला हुआ लगभग पानी पीता हूं क्योंकि गाड़ी में कितना भी ठंडा पानी रख लो टेंपरेचर हाई हो ही जाता है। एक मिट्टी की बोतल खरीदी थी। उसमें दिक्कत यह है की दो बार पानी पीने में ही खत्म हो जाता। धूप में गाड़ी चला चला कर आंखों जलन होने लगती है। मुझे लगता है मेरे पास ढेर सारे पैसे आ जाएं और भोपाल में जगह जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं उनको ठंडा पानी उपलब्ध कराऊं।  सबसे ज्यादा लोगों को पीने की पानी की प्रॉब्लम है जिला कोर्ट जहां हजारों लोग दिन भर में आते हैं तहसील कार्यालय बोर्ड ऑफिस चौराहा जहां हजारों लोग बसों में सफर कर रहे हैं। नेशनल हाईवे पर यदि हर 5 किलोमीटर पर एक सरकारी नल लग जाए या ठंडा पानी की प्याऊ लग जाए तो बसों में जो सफर कर रहे हैं उन्हें पानी मिल जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें