पृष्ठ

गुरुवार, 28 मार्च 2024

सतयुग और कलयुग

 पहले के युगों में कोई कानून कायदा था नहीं रावण को मारो चाहे कंस को कोई कानून के चंगुल में नहीं फसता था। इस युग मे राम हो चाहे रावण सबको कानून के बंधन में रहना पड़ता है। अभी भी बहुत सारी सुपनखा  मौजूद है लेकिन उनको टच करने में ही आप कानून के दायरे में आ जाएंगे। नाक काटने की तो बात बहुत दूर की है। बस एक चीज है कि दुशासन को कोई भी सजा दे सकता है। चलते-फिरते। उन युगों में बहुत सारी पत्नियां खून चूसने के लिए रहती थी यहां तो कानूनंन एक ही होती है।  पहले एक ke तानो से छुटकारा पाना है तो दूसरी के पास चले आओ।  यहाँ तो एक से छुटकारा पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे।  लोग सतयुग की बातें करते हैं लेकिन उन्हें अपनाना कोई नहीं चाहता । कोई बेटा नहीं चाहता कि उसके पिताजी की चार पत्नियों हो। 

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

क्या यह सही है

 बच्चे यदि ज्यादा मार्क्स ला रहे हैं परसेंटेज ला रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए क्योंकि और भी जो पेरेंट्स हैं. उनके बच्चे यदि पढ़ाई में कमजोर हैं तो कहीं ना कहीं वे लोग ईर्ष्या या ग्लानि महसूस करते हैं. जैसे रिन साबुन के ऐड में एक महिला दूसरी महिला को देखकर सोचती है कि इसकी साड़ी मेरी साड़ी से सफेद कैसे. दूसरों को परेशानी हो न हो लेकिन जो रिश्तेदारी में लोग होते हैं उन्हें सबसे ज्यादा इर्षा होती है. बाकी आपकी मर्जी.

मंगलवार, 19 मार्च 2024

हमारे देश में टोल टैक्स बंद होना चाहिए

 हमारे देश में खाने से लेकर धोने तक पर हर चीज पर टैक्स लिया जा रहा है। उसके बाद भी टोल टैक्स देना पड़ता है

यदि यह टोल टैक्स बंद हो जाए तो बहुत सारी चीज खाने-पीने की और जो हम यूज उसे करते हैं वह सस्ती हो जाएं। डीजल पर टैक्स पेट्रोल पर टैक्स गाड़ी खरीदो तो टैक्स गाड़ी का गाड़ी के हर पार्ट्स पर ढेर सारा tax। उसके बाद भी टोल टैक्स ।बैंक जो रोड बनाने के लिए कर्ज देती है ठेकेदार को वह भी तो जनता का पैसा है बैंक ने थोड़ा ना कहीं से कमाया है। जब ठेकेदार बैंक से कर्जा लेकर हाईवे रोड बनाएगा तो जो टैक्स का पैसा है वह कहां जा रहा है।