पृष्ठ

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

यह कानून पुरुषों के खिलाफ है

 हमारे संविधान में सबको समानता का अधिकार है लेकिन जहां पर सेक्स रैकेट की बात आती है वहां पर पुरुषों के फोटो वीडियो पूरे न्यूजपेपर और मीडिया में जारी कर दिए जाते हैं जबकि खुलेआम धंधा करने वाली लेडीस के ना तो फोटो छापे जाते हैं ना उनके नाम सही छापे जाते हैं अभी भोपाल में जो मर्डर हुआ कॉल गर्ल का ना तो उसकी फोटो छपी वह जो यह लेडिस  यह धंधा करवा रही थी ना उसकी फोटो छपी जबकि वह फरार की लिस्ट में थी। पुरुषों की मां बहन होती हैं और उन पुरुषों की वजह से उनकी भी बदनामी होती है गवर्नमेंट यह क्यों नहीं सोचती। पहली बात तो यह है कि जो क्राइम कर रहा है उसको जनता के सामने लाना जरूरी है भले महिला हो चाहे पुरुष हो। वहां कोई देश के लिए सीक्रेट मिशन पर तो नहीं है कि इस वजह से आप उनका फोटो नहीं छप रहा हो। 



1 टिप्पणी: