पृष्ठ

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

भोपाल की हरियाली का बुरा हाल

 मुझे अंदर से ग्लानि और दुख होता है कि हम भोपाल की हरियाली को   बर्बाद  करने वालों का कुछ नहीं कर पाते। गेमन इंडिया मॉल की जो मल्टी बन रही है पिछले 18 सालों से खंडर होती जा रही है आज तक नहीं बन पाई । गवर्नमेंट ने दो-तीन कंपनियां चेंज कर दी। उसके लिए इतने फलदार छायादार वृक्ष काट दिए गए आज भी उनके  10 फीट ऊंचे ठूंट आप देखोगे तो आपको लगेगा की कितना पुराना पेड़ होगा। उसी के पास स्मार्टसिटी  आज तक पूरी नहीं बन पाई वहां भी कम से कम 3000 पेड़ काटे गए। मुझे ऐसा लगता है कि जिन अधिकारियों के कहने पर यह पेड़ काटे गए हैं जहां पर आज तक कुछ भी नहीं बना। उनके खिलाफ एनजीटी में केस चलना चाहिए । उसी जगह दोबारा पौधारोपण करना चाहिए।  वहीं पेड़ आज होते तो 18 साल में कितनी ऑक्सीजन दे देते। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें