पृष्ठ

गुरुवार, 28 मार्च 2024

सतयुग और कलयुग

 पहले के युगों में कोई कानून कायदा था नहीं रावण को मारो चाहे कंस को कोई कानून के चंगुल में नहीं फसता था। इस युग मे राम हो चाहे रावण सबको कानून के बंधन में रहना पड़ता है। अभी भी बहुत सारी सुपनखा  मौजूद है लेकिन उनको टच करने में ही आप कानून के दायरे में आ जाएंगे। नाक काटने की तो बात बहुत दूर की है। बस एक चीज है कि दुशासन को कोई भी सजा दे सकता है। चलते-फिरते। उन युगों में बहुत सारी पत्नियां खून चूसने के लिए रहती थी यहां तो कानूनंन एक ही होती है।  पहले एक ke तानो से छुटकारा पाना है तो दूसरी के पास चले आओ।  यहाँ तो एक से छुटकारा पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे।  लोग सतयुग की बातें करते हैं लेकिन उन्हें अपनाना कोई नहीं चाहता । कोई बेटा नहीं चाहता कि उसके पिताजी की चार पत्नियों हो। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें