हमारे देश में खाने से लेकर धोने तक पर हर चीज पर टैक्स लिया जा रहा है। उसके बाद भी टोल टैक्स देना पड़ता है
यदि यह टोल टैक्स बंद हो जाए तो बहुत सारी चीज खाने-पीने की और जो हम यूज उसे करते हैं वह सस्ती हो जाएं। डीजल पर टैक्स पेट्रोल पर टैक्स गाड़ी खरीदो तो टैक्स गाड़ी का गाड़ी के हर पार्ट्स पर ढेर सारा tax। उसके बाद भी टोल टैक्स ।बैंक जो रोड बनाने के लिए कर्ज देती है ठेकेदार को वह भी तो जनता का पैसा है बैंक ने थोड़ा ना कहीं से कमाया है। जब ठेकेदार बैंक से कर्जा लेकर हाईवे रोड बनाएगा तो जो टैक्स का पैसा है वह कहां जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें