आज थर्ड आई यानि तीसरी आंख की जरूरत आन पड़ी है।
requirement of cctv cameras for cutting crime
मै आये दिन न्यूज पेपर में खबर पढ़ता रहता हूं जिसमें कि भोपाल पुलिस को मेन चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को पकड़ने में बहुत बड़ीं सफलताएं हाथ लगी हैं।
आज जरूरत है कि मोहल्ला समितियों और कॉलोनियों की सोसायटियों को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की जिसमें कि ज्यादा अच्छी क्वालिटी की विडियों प्राप्त हो सके जिसमें कि अपराधी का कम से कम चेहरा और गाड़ी का नंबर स्पष्ट दिखाई दे या रिकार्ड हो सके।
![]() |
13 feb 2015 city bhaskar bhopal |
लेबल: Social Topics
3 टिप्पणियाँ:
जी एक सर्वे में यह स्पष्ट हुआ है की जहाँ पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते है, वहां पर अपराध कम हो जाते है . ... ..
मेरे ब्लॉग पर आप सभी लोगो का हार्दिक स्वागत है.
बहुत ही उपयोगी जानकारी पर आधारित है आपका ब्लाग।
बहुत ही उपयोगी जानकारी पर आधारित है आपका ब्लाग।
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ