पृष्ठ

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

अमीर गरीब का फर्क

 यह भी एक तरह का भ्रष्टाचार है बचपन में जब सदा लिफाफा पोस्ट किया जाता था तो उसकी गारंटी नहीं होती थी कि पहुंच जाएगा लेकिन यदि उस पर टिकट लगा दिए जाते थे तो थोड़ी गारंटी रहती थी पहुंच जाएगा लेकिन रजिस्टर डाक से भेजा जाता था तो पूरी गारंटी रहती थी पहुंच जाएगा । आज की डेट में भी यही हो रहा है स्पीड पोस्ट से कंफर्म होता है कि पहुंच जाएगा यही हाल सिस्टम का है पैसा फेंको और तमाशा देखो। उस समय गरीब आदमी सादा लिफाफा पोस्ट करता था। और अमीर टिकट लगाकर।

जब देश में गरीब आदमी जनरल डब्बे में यात्रा करता है और अमीर एसी में तो फिर जब गरीब आदमी वोट देता है तो उसे वोट को 25% माना जाना चाहिए जब चार गरीब वोट दें तब उसको एक वोट माना जाना चाहिए और जब एक अमीर वोट दे तो उसे पूरा एक वोट ही मनना चाहिए।

जब हर तरह से कभी गरीब और अमीर में अंतर और सुविधाओं में अंतर किया जाता है तो वोट को एक क्यों माना जाता है वोट भी गरीब का अलग होना चाहिए आमिर का अलग। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें