पृष्ठ

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान

 आज मैंने एक वीडियो देखा जिसमें बताया गया है कि लोग रिटायरमेंट होने पर ढेर सारा पैसा सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान में लगा देते हैं लोग उनको कंफ्यूज करके उनका इन्वेस्टमेंट म्युचुअल फंड में करवा देते हैं । जिसमे पैसे उनका पैसा घटता जाता है जबकि सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान केवल FD में ही सक्सेस है क्योंकि उसमें रिस्क जीरो होता है और पैसा बढ़ता रहता है। शर्त यह है कि 10 लाख रिटायरमेंट में मिलते हैं तो उन्हें कम से कम 5 साल तो FD में रखकर उसके बाद यदि आप ₹10000 महीने भी निकलेंगे तो वहां पैसा चलता जाएगा। आगे जीवन में।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें