पृष्ठ

गुरुवार, 15 मार्च 2018

इस सुझाव पर आपके कमेंट आमंत्रित हैं

#pmoindia आपसे निवेदन है महोदय की प्राइवेट स्कूलों में फीस लेना बंद करने का कानून बनाएं जब देश की जनता हर चीज पर ढेर सारा टैक्स दे रही है तो क्या गवर्नमेंट हमारे बच्चों का स्कूल का खर्च नहीं उठा सकती। कृपया यह कानून बनाएं कि यदि कोई मल्टी बन रही है तो उसके कैंपस में एक फाउंडेशन स्कूल हो यदि कोई बिल्डर कॉलोनी बना रहा है तो उस कैंपस में छोटे बच्चों का स्कूल हो आजकल छोटे-छोटे बच्चे 6 से 10 किलोमीटर तक बस में सफर करते हैं आप बताइए वह स्कूल में क्या पढ़ाई करेंगे बुरी तरह थक जाते है । इतनी गर्मी में भी स्कूल वाले बच्चों को टाइ पहनकर बुलवाते हैं क्या यह पढ़े लिखे गवार नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें