पृष्ठ

बुधवार, 16 मई 2018

वेस्ट प्राइस (Walmart India) का मेरा अनुभव एवं समस्या निवारण

Walmart Best Price Store bhopal
मै यह पोस्ट इस कंपनी की बुराई करने या किसी दुर्भावाना से नही लिख रहा हूं अपितु मै इस कंपनी से पीडित होकर यह पोस्ट लिखने के लिये मजबूर हूं ताकि मेरा अनुभव आप को भी अलर्ट कर सके।
मैने 27 अप्रैल को वेस्ट प्राइस, करोंद, भोपाल में canon imageclass 3010 आॅनलाईन कंपनी की वेबसाईट https://www.bestprice.in से आर्डर किया, अब कंपनी की डिलेवरी हेतु पॉलिसी है अधितम 48 घंटे में डिलेवरी देने की है लेकिन तीन दिन तक भी मुझे प्रोडक्ट प्राप्त नही हुआ फिर चौथे दिन एक वंदे का फोन आया कि हम आपको डिलेवरी नही दे पाएंगे क्योकि प्रिंटर डेमेज कंडीशन में है। हम आपका रिफंड प्रोसेस कर रहे हैं। मैने उनसे कहा कि आपके भोपाल में 2 स्टोर हैं आप दूसरे स्टोर से अरेंज कर दीजिऐ। क्योकि मेरा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हुआ है जिसे मैने EMI में कंवर्ड करा लिया है। और यदि आप अभी रिफंड करेंगे तो पता नही कब कार्ड में पेमेंट आयेगा मुझे तो कार्ड का शुल्क लग जायेगा। लेकिन उस वंदे ने मेरी नही सुनी।
मेरा कार्ड में पेमेंट लगभग 15 दिन बाद आया जिसकी बिलिंग हो चुकी थी और मुझे चार्ज देने पडे कार्ड के।

मंगलवार, 1 मई 2018

हिन्दी टाइपिंग सेवा आॅनलाईन, online hindi typing service

HINDI TYPIST IN BHOPAL, HINDI TYPING BHOPAL, online hindi typing services

यदि आपके पास समय की कमी है, यदि आपको हिन्दी टाइपिंग नही आती है तो आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं मै जितनी जल्दी हो सकेगा आपको आपके लेख की हिन्दी टाइपिंग कर दूंगा।
आप भुगतान आॅनलाई कर सकते हैं जैसे paytm, upi, imps and fund transfer से
मुझसे आप सम्पर्क केवल ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं। जब आपका एडवांस पेमेंट मिल जायेगा उसके बाद मैं आपको आपके मेल पर कॉपी भेज दूंगा।
email : bhagatbhopal@gmail.com

गुरुवार, 15 मार्च 2018

इस सुझाव पर आपके कमेंट आमंत्रित हैं

#pmoindia आपसे निवेदन है महोदय की प्राइवेट स्कूलों में फीस लेना बंद करने का कानून बनाएं जब देश की जनता हर चीज पर ढेर सारा टैक्स दे रही है तो क्या गवर्नमेंट हमारे बच्चों का स्कूल का खर्च नहीं उठा सकती। कृपया यह कानून बनाएं कि यदि कोई मल्टी बन रही है तो उसके कैंपस में एक फाउंडेशन स्कूल हो यदि कोई बिल्डर कॉलोनी बना रहा है तो उस कैंपस में छोटे बच्चों का स्कूल हो आजकल छोटे-छोटे बच्चे 6 से 10 किलोमीटर तक बस में सफर करते हैं आप बताइए वह स्कूल में क्या पढ़ाई करेंगे बुरी तरह थक जाते है । इतनी गर्मी में भी स्कूल वाले बच्चों को टाइ पहनकर बुलवाते हैं क्या यह पढ़े लिखे गवार नहीं है

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

अपनी सहायता स्वयं करें और जीवन में आगे बढ़े

YouTube से आपको बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती हैं आप अपने घरवालों को भी सिखा सकते हैं मैंने अपनी वाइफ को पानी पूरी बनाना सिखा दिया है और मैंने अपनी दुकान पर एक पानी पूरी का स्टॉल भी लगा लिया है और मैंने बहुत सारी चीजें YouTube से सीखी है अभी भी सीख रहा हूं जबकि Facebook पर टोटल टाइम की बर्बादी है WhatsApp ग्रुप मैंने सभी छोड़ दिए हैं. कुछ लोग तो गांव से भी YouTube पर वीडियो डाल डाल कर 3000000 रुपए तक कमा चुके चुके हैं जो की private जॉब में लंबे समय में bhi पॉसिबल नहीं है

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

कल मेरे मोबाइल पर भी ग्रहण लग गया था

disable call forwarding
कल शाम से लेकर आज शाम तक मैं बहुत ज्यादा परेशान रहा क्योंकि मेरे बैंक के पूरे ओटीपी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो रहे थे मैंने Idea में संपर्क किया आईडिया वालों ने बताया कि आपका नंबर चार unonown नंबर पर फॉरवर्ड हो रहा है मैंने सभी फॉरवर्ड कैंसिल किए फिर भी मेरा SMS दूसरे unknown नंबर पर जा रहा था आज शाम को मैंने नेट पर सर्च किया तब एक कोड #21# डायल करने पर ऑटोमेटिक पूरे फॉरवर्ड डिसेबल हो गए
 नेट पर सर्च करने पर पता पड़ा कि यह यह प्रॉब्लम उन गेम एप्प्स की वजह से होती है जो सभी तरह की परमिशन ले लेते हैं इंस्टॉल होने से पहले और हमारे बैंक के otp दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करते हैं