पृष्ठ

शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

फेसबुक के लिये सुझाव

suggestion for facebook


फेसबुक को ऐसी तकनीक पर काम करने की जरूरत है जिससे कि एक महिला, लडकी, पुरूष या युवक एक ही प्रोफाइल बनायें और इनकी फोटो केवल वेब केम से ही मान्य हो जो कि आॅनलाईन फेसबुक द्वारा लिया गया हो। ताकि महिला, लडकी, पुरूष धोखा खाने से और जवान लडके जोकि अपने माता पिता की गाडी कमाई से शहरों में पढने आते हैं अपना पैसा और समय गंवाने से बच जायें।
ये पोस्ट इतने कम शब्दों में इसलिये लिखी है क्योंकि आप सभी को पता है कि फर्जी प्रोफाईल कितनी अधिक मात्रा में हैं और उनके क्या हानिकारक प्रभाव हमारे आस पास देखने को मिलते हैं.

किसी प्रोफाइल की संदिग्ध फोटो और गतिविधियां शांत मन में तरह तरह के विचार पैदा करती  हैं जिससे कि हमारा मन एक शंका से भर जाता है सामने वाला हमें अपने बारे में जो बताता है हम या तो उसे मान लेते हैं या उसे संदिग्ध मान कर छोड देते हैं यदि हम वही मान लेते हैं जो संदिग्ध प्रोफाइल वाला वंदा या वंदी हमें विश्वास दिलाना चाहता है तो हम एक धोखे का शिकार होते हैं क्योंकि उसका फोटो ही उसके परिचय को झूठा घोषित कर रहा होता है। फोटो होता है किसी माॅडल या किसी सेलिब्रिटी का।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें