Problem The Aadhaar generation is under process of verification with State Government Authorities (at District / sub-district / Tehsil as per address provided at the time of enrolment).
कोई व्यक्ति जो 18 साल से ऊपर है और जिसका आधार बनने में कम से कम 6 महीने लगते हैं उसका 6 महीने बाद ही यदि एनरोलमेंट आईडी से चेक करने पर यही बता रहा है जो ऊपर इंग्लिश में दिया गया है तो नीचे मैंने आपको तरीका बताया है यह करें क्योंकि मेरी बेटी का भी 1 साल से इसी तरह से आधार कार्ड अटका हुआ था
जहां आपके क्षेत्र का तहसील कार्यालय है जहां तहसीलदार महोदय बैठते हैं उनकी आईडी पर एक फाइल होती है पूरे डॉक्यूमेंट ले जाकर उस फाइल को ओके करवाइए डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाइए उसके एक हफ्ते बाद अगर 6 महीने पूरे हो चुके हैं तो आधार कार्ड बन जाता है मेरे साथ भी यही प्रॉब्लम थी मेरी बच्ची की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें