बचपन में जब मैं छोटा था उस समय ना तो मोबाइल था टीवी कलर बड़ी मुश्किल से देखने को मिलती थी उस समय मैं सोचता था कि बस बैटरी से क्यों नहीं चलती क्योंकि पापा जब खिलौने लाते थे वह सेल से चलते थे आज मैं खुद देखता हूं इतनी बड़ी-बड़ी बसे बैटरी से चल रही है। आज मैं वह सब चीज़ सोचता हूं तो मुझे लगता है कि मैं पहले दूसरी दुनिया में था। लोग बोलते हैं 70 साल में क्या हुआ 30 साल में यह इतना बड़ा चेंज आ गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें