पृष्ठ

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

नागरिकों के लिए सच्चे मन से नीतियां बनाई जाए

 नंबर एक का खाता जब लोगों की आय खाने लगता है उनका जीना मुश्किल कर देता है तो लोग नंबर 2का खाता रखने लगते हैं टैक्स टोल टैक्स खाने से लेकर धोने तक पर टैक्स। गवर्नमेंट को हर आधार कार्ड धारक को टर्म इंश्योरेंस लाइफटाइम कम से कम 10 लाख का फ्री देना चाहिए और तो और गाड़ी खरीदने समय पूरे सिटी एरिया का ग्रुप इंश्योरेंस कर देना चाहिए ताकि आदमी को दोबारा इंश्योरेंस करवाने की जरूरत ना पड़े। जिन सरकारी स्कूलों के टीचरों का परफॉर्मेंस बच्चों के रिजल्ट में ना दिखे उनकी नौकरियां खत्म करो तभी सरकारी स्कूल की पढ़ाई सुधरेंगी। और अच्छा पढ़ाने वाले सरकारी टीचरों को उत्सवर्धन होगा।  आधार कार्ड को ही आयुष्मान कार्ड माना जाए सभी का फ्री इलाज पर अधिकार होना चाहिए चाहे वह अमीर हो चाहे गरीब आखिर है तो वह देश का नागरिक ही। जब अमीर आदमी और मिडिल क्लास आदमी ढेर सारा टैक्स दे रहे हैं तो उनका फ्री इलाज पर अधिकार क्यों नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें