मुझे लगता है डांस क्लास में भी मिलावट हो रही है लड़कियां गलती से जहाँ छपरी टाइप के डांस सीखए जाते हैं वहां चली जाती हैं. वह लड़को जैसे छपरी डांस करके रील बनाने लगती हैं. जबकि लड़कियों की डांस वाली रिले देखिए जो अलग तरह की होती है लगता है कहीं बहुत अच्छी जगह डांस सीख कर आई है. गांव की और पिछड़े क्षेत्र की महिलाएं महिलाओं के डांस ही देख लीजिए जो रील बना बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रही हैं लगता है श्रीदेवी से भी अच्छा डांस करती हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें