पृष्ठ

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

नॉनवेज का कंपनियों को ठेका दिया जाना चाहिए

 आजकल लोग बार-बार बीमार पड़ रहे हैं खासकर लोग जो नॉनवेज खाते हैं और हजारों रुपए हॉस्पिटलों में बर्बाद कर रहे हैं अब उनको यह नहीं पता वैसे तो पता है की अंडे पर एक्सपायरी डेट नही होती ना ही नॉनवेज पर। लोग होटल में और पता नहीं कहां-कहां खाते हैं और वह डायरेक्ट बना कर देते हैं अब उनको यह नहीं मालूम कि अंडा एक्सपायर हो चुका था या नॉनवेज कब से फ्रिज में सड़ रहा है दो-तीन दिन बाद अस्पताल में लाइन में लगते हैं। खास तौर पर वह लोग ज्यादा बीमार हो रहै है जो लेट नाइट हाईवे पर कारों से जाते हैं पार्टी मनाने हैं ढाबों पर।  पूरा ठेका नॉनवेज सप्लाई का काटने पीटने का गवर्नमेंट को या नगर निगम को  ठेके पर किसी बड़ी कंपनी को देना चाहिए और दुकाने दारू की तरह ठेके पर। और उसे वैक्यूम  में पैक करके एक्सपायरी डेट डालकर बेचना चाहिए। इससे एक फायदा यह भी होगा कि पूरे शहर में सफाई रहेगी जगह-जगह गली को कुचारों में रोड किनारे हाईवे पर जो रोड किनारे चिकनमटन बेचा जा उसे लोग बीमार भी नहीं पड़ेंगे और गंदगी भी नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें