पृष्ठ

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

इस लॉक डाउन में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश से एक शिकायत

इन्होंने केवल गरीबी रेखा वालों के बारे में सोचा मिडिल क्लास वालों के बारे में कुछ भी नहीं सोचा घर-घर राशन पहुंचाने का इनका पूरे दावे फेल हो चुके हैं जब लॉक डाउन देश की पूरी जनता भुगत रही है तो फ्री के अनाज और फ्री के सिलेंडर पर सबका अधिकार है गरीबों को रोज खाने के पैकेट बांट रहे हैं गवर्नमेंट फ्री का राशन बांट रही है और मिडिल क्लास के लोग क्या करेंगे गोदामों में अनाज सड़ रहा है कबूतर खा रहे हैं लेकिन वही अनाज जनता तक इनकी नीतियों की वजह से नहीं पहुंच पा रहा है सब्जियां खेत में सड़ रही हैं लेकिन इनकी नीतियों की वजह से जनता तक कम दामों में नहीं पहुंच पा रही है टोटल कालाबाजारी अगर इनकी घर-घर सब्जी पहुंचाने की नीति कारगर होती है तो लोगों को सस्ते दामों में सब्जी मिलती है लेकिन आधे से ज्यादा जनता दाल उबाल उबाल का खा रही है जो लोग बेचारे किराए से रहते हैं उन्हें मकान मालिक परेशान कर रहे हैं इन मुख्यमंत्री महोदय ने एक advt जारी कर कर मकान मालिकों को हिदायत नहीं थी कि वह किराया नहीं मांगे जब देश की जनता पूरी की पूरी लोग डाउन भुगत रही है तो हर आधार कार्ड पर अमाउंट बैंक में देना चाहिए ऐसा लगता है इनकी पार्टी लॉक डाउन में केवल वोट बैंक का ध्यान रख रही है बेचारे और जो लोग रोज कमाते हैं 31 दिन से घर बैठे हुए हैं जैसे ऑटो चलाने वाले इन्होंने 50 ओला कैब चलाने की मंजूरी दे दी है लेकिन ऑटो वालों को किस तरह की राहत नहीं दी. इस लोक डॉन में जनता में कुपोषण की बीमारी बढ़ती जा रही है. किराने की दुकान वाले जो सूजी मैदा आटा जो रोज की वस्तुएं हैं उनको ज्यादा दामों में बेच रहे हैं लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी औचक निरीक्षण नहीं करता

4 टिप्‍पणियां: