पृष्ठ

सोमवार, 4 अप्रैल 2011

शट-डाउन (Shut Down) और री-स्टार्ट (Re-Start) का Shortcut बनायें ।


pic 1 click for zoom
 यदि आप अपनी विंडों को 1 सेकंड में शीघ्र ही शट-डाउन या री-स्टार्ट करना चाहते हैं और इसके लिये एक शॉर्टकट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले
अपने डेस्कटॉप के खाली स्क्रीन पर राइट क्लिक करें अब चित्र 1 के अनुसार आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमें न्यू पर माउस ले जाईये और शॉर्टकट पर क्लिक किजिये ।





अब आपके सामने जो विंडों खुले चित्र 2 के अनुसार उसमें ये shutdown -s -t 01 लिखिये ओर नेक्स्ट पर क्लिक किजिये


 अब चित्र 3 के अनुसार उस शॉर्टकट का नाम लिखा हुआ आयेगा शट-डाउन ।

अब फिनिश पर क्लिक करें



pic 3 click for zoom

ये होगया आपका शट-डाउन का शॉर्टकट अब जब भी आपको विंडो को शट-डाउन करना हो इस पर डबल क्लिक करें।


अब इसी तरह आप री-स्टार्ट का भी शॉर्टकप बना सकते हैं हैं बस shutdown -s -t 01 की जगह ये shutdown -r -t 01 लिखें ।




5 टिप्‍पणियां: