पृष्ठ

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

गूगल डॉक्स, गूगल क्लाउड की मदद से एमएसवर्ड की फाईलों को कहीं से भी एक्सेस करें

एमएसवर्ड की फाईलों को कहीं से भी एक्सेस करें
यदि आप चाहते है कि आप जो कार्य आॅफिस में कर चुके हैं या अपका कार्य घर पर पूर्ण करना चाहते हैं तो अपनी इस फाइल को लेपटॉप या पेनड्राइव में ट्रांसफर करने की जरूरत नही है गूगल क्लाउड की मदद से आपने जो एमएसवर्ड की फाइल आॅफिस में अधूरी छोड़ी है उसे आप कही से भी गूगल डॉक्स की मदद से पूरा कर सकते हैं या उसे कही से भी एडिट कर सकते हैं :
(कृपया निम्न तरीको से पहले अपने कम्प्यूटर में माइक्रोसाफ्ट की साईट http://www.microsoft.com/downloads/en/details.aspx?FamilyID=0856eacb-4362-4b0d-8edd-aab15c5e04f5 से डॉट नेट फ्रेमवर्क सर्च करे एवं इंस्टॉल लें यदि ये आपको कठिन लगे तो देखें शायद जब आप गूगल क्लाउड इंस्टॉल करेंगे तो वह स्वयं ही डॉट नेट फ्रेमवर्क इंस्टॉल करने के लिये कहेगा)
1. सबसे पहले आप अपने गूगल डॉक अकाउंट में लॉगिन किजिए या फिर अपने जीमेल एकाउंट में
2. अब यहाँ http://tools.google.com/dlpage/cloudconnect# से गूगल क्लाउड डाउनलोड या इंस्टॉल किजिए
3. इंस्टॉलेशन कम्प्लीड हो जाने के बाद  एमएसवर्ड की कोई भी फाइल खोलिये या नई फाईल बनाईये
4. वर्ड की फाइल खोलते समय एक गूगल डॉक की लॉगिन विंडो खुलेगी उसमें लॉगिन करे तथा सभी सेटिंग डिफाल्ट ही रहने दे ओके करें
5. अब फाइल खोलने पर आपको वर्ड की लैफ्ट साईट गूगल क्लाउड दिखाई देगा
6. अब आप जो भी कार्य इस फाइल में करेंगे अथवा जो भी एडिट करेंगे वह आॅटोमेटिक गूगल डॉक में उसी फाईल नेम से सेव हो जायेगी
7. अब जहाँ से आप चाहे वहॉं से इंटरनेट पर गूगल डॉक में लॉगिन करने के बाद उस फाईल को आॅनलाईन खोल कर या अपने घर के कम्पयूटर पर इसी तरीके से गूगल क्लाउड इंस्टॉल कर कार्य सम्पादित करे सकते हैं।
नोट : इन स्टेप्स में कुछ छोटी-मोटी स्टेप्स मैने लेप्स कर दी है जो कि आप स्वयं की करते चले जायेंगे। plz see this video : http://www.youtube.com/watch?v=H12teRzulW0&feature=player_embedded#at=13

1 टिप्पणी:

  1. इस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं